Banner Ads

Breaking News

तमिलनाडु में पारंपरिक उत्साह के साथ मनाई जा रही दिवाली

चेन्नई, 14 नवंबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु में लोग शनिवार को पारंपरिक रूप से तिल के तेल से स्नान कर, नए कपड़े पहन और पटाखे फोड़कर पारंपरिक दिवाली मना रहे हैं।

हालांकि आमतौर पर पटाखे फोड़ने की आवाज के साथ यहां लोगों के दिन की शुरुआत होती है, लेकिन इस बार सुबह की बारिश के कारण पटाखों की आवाज नहीं सुनाई दी।

वहीं बारिश के बाद सूरज निकलने पर लोगों ने पटाखे फोड़ने शुरू किए।

राष्ट्रीय पर्व पर लोगों ने एक-दूसरे से और मित्रों और रिश्तेदारों से पारंपरिक प्रश्न पूछा जो गंगा स्थानम अच्छा है, जिसका अर्थ है क्या गंगा नदी के पवित्र जल से आपका स्नान हुआ?

सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारी जे. मुरली ने आईएएनएस को बताया, हम जल्दी उठ गए और तेल से स्नान किया। सुबह पटाखे फोड़ने का समय भी खत्म हो गया।

पड़ोसियों ने मिठाई, सेवई और विशेष दिवाली लेगियम (एक तरह का हर्बल जैम) का आदान-प्रदान किया।

वहीं मंदिरों में इस खास दिन पर प्रार्थना करने के लिए कई भक्तों को देखा गया।

एमएनएस/जेएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Diwali being celebrated with traditional enthusiasm in Tamil Nadu
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3f5g1Rp
https://ift.tt/3f2102W

कोई टिप्पणी नहीं

If You Have Any Doubt Please Let Me Know.